Tuesday, June 6, 2023

Village Rouli Block Thalisain Pauri Garhwal Uttarakhand | रौली थलीसैण पौड़ी गढ़वाल

 गांव रौली: पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड का अद्वितीय गांव



उत्तराखंड, भारत के विभिन्न पहाड़ी गांवों की गोद में बसी एक अद्वितीय संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर राज्य है। इस खूबसूरत राज्य में एक छोटा पर्यटन स्थल है, जिसका नाम है "रौली"। यह थलीसैण ब्लॉक में स्थित है और पौड़ी गढ़वाल जिले में पड़ता है। रौली एक ऐसा गांव है जिसे अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और स्थानीय धरोहर के लिए विख्यात किया जाता है।

यहां के पहाड़ी दृश्य आपका मन मोह लेते हैं। सूर्योदय के समय, जब पहाड़ों पर सोने की किरणें पड़ती हैं, तो गांव रौली खूबसूरत दृश्यों की आँखों में छा जाता है। यहां के परंपरागत पहाड़ी घर लोकल पथरो और पठालो  से बने हुए हैं । यहां का मौसम सुहावना होता है, और आप यहां आकर प्रकृति  का आनंद उठा सकते है। 

No comments:

Post a Comment

Duplicate comment will not be published!